टीवी के फैमिली ड्रामा दूसरी मां में नजर आएंगे मोहित डग्गा

 

नरसिंहपुर जिले का नाम रोशन करेंगे मोहित डग्गा मनोरंजन की दुनिया में लोकप्रिय चैनल &TV पर एक नया फैमिली ड्रामा सीरियल चालू होने जा रहा है जिसमें अशोक का किरदार निभाने के लिए नरसिंहपुर की तहसील गाडरवारा मैं रहने वाले मोहित डग्गा का चयन किया गया है वैसे तो पूर्व में भी मोहित को टीवी सीरियलों में छोटे किरदारों में देखे जा सकता हैं लेकिन इस बार &TV के ड्रामा शो 'दूसरी मां' में मोहित को मुख्य किरदार के रूप में देखा जा सकेगा यह ड्रामा सीरियल आज रात 8:00 बजे & TV पर प्रसारित किया जाएगा।

 

मोहित से मीडिया की चर्चा के दौरान मोहित ने बताया की वह बचपन से ही एक्टिंग करना चाहते थे जिसको लेकर उन्होंने मुंबई में भी काफी वक्त दिया और छोटे किरदारों में नजर भी आए लेकिन लॉक डाउन लगने की वजह से मोहित को अपने घर यानी गाडावारा में वापस आना पड़ा और इसके बाद मोहित को लगा की उनका यह सपना मानो एक सपना ही बनकर रह जाएगा लेकिन मोहित को अचानक से एकाएक ऑडिशन के लिए कॉल आने लगे और जिस में से &TV पर प्रसारित होने वाले ड्रामा शो ' दूसरी मां' में मोहित को अशोक के किरदार के लिए चुना गया 

मुकेश पटेल@9479562756

 

 

 

 

 

न्यूज़ सोर्स : मुकेश पटेल