टीएलएम के उपयोग से होता है स्थायी ज्ञान
गाडरवारा। बीते दिवस विकासखंड चीचली के अंतर्गत जनपद शिक्षा केंद्र चीचली में विकासखंड स्तरीय टीएलएम मेला सह प्रदर्शनी प्रस्तुतीकरण का आयोजन किया गया। इस आयोजन में विकासखंड चीचली के अंतर्गत सभी जन शिक्षा केंद्र से गणित, भाषा तथा विज्ञान प्रादर्श में प्रथम, दितीय, तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रुप में जनपद पंचायत चीचली के अध्यक्ष मुकेश मरैया एवं उपाध्यक्ष श्रीमती उमा शर्मा उपस्थित रहे। जनपद अध्यक्ष मुकेश मरैया ने अपने उद्बोधन में टीएलएम की सहायता से होने वाले शिक्षण कार्य में मिलने वाले स्थायी ज्ञान पर चर्चा की। उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जाने वाले नवाचारों, विभिन्न टीएलएम मॉडल तथा शिक्षकों के प्रस्तुतीकरण का सूक्ष्मता से अवलोकन भी किया। उपाध्यक्ष श्रीमती शर्मा मैडम द्वारा चयनित प्रतिभागियों को शुभकामनाएं तथा जिला स्तर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु अपना आशीष दिया। विकासखंड स्त्रोत समन्वयक डीके पटेल द्वारा कार्यक्रम की संक्षिप्त रूपरेखा में शिक्षा विभाग की गतिविधियों तथा टी एल एम के उपयोग की महत्वता पर चर्चा की गई। इस टीएलएम प्रदर्शनी सह प्रस्तुतीकरण में पांच सदस्यीय निर्णायक समिति के द्वारा चयनित होने पर गणित विषय से उत्कृष्ट विद्यालय चीचली के माध्यमिक शिक्षक सत्यम ताम्रकार ने प्रथम स्थान, माध्यमिक शाला बाघाकुड़ी से एकता भारद्वाज ने द्वितीय तथा प्राथमिक शाला भैरोपुर से भारती कौरव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषा प्रादर्श में माध्यमिक शाला हीरापुर से शिवा ताम्रकार ने प्रथम, प्राथमिक शाला रामखेड़ी से अजय मेहरा ने द्वितीय तथा प्राथमिक शाला रहमा से निधि साहू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विज्ञान प्रादर्श के अंतर्गत माध्यमिक शाला छैनाकछार बी से सुनील सोनी ने प्रथम, माध्यमिक शाला सिल्हेटी से प्रमोद साहू ने द्वितीय एवं माध्यमिक शाला टेकापार से सुनीता सोनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अब विकासखंड स्तर के यह चयनित प्रतिभागी 14 मार्च को जिला स्तर के टीएलएम मेले सह प्रस्तुतीकरण में अपनी सहभागिता देंगे। कार्यक्रम के सफल आयोजन में बीएसी अरुण दुबे, जनशिक्षक संजय सोनी, अजय नामदेव, अनूप पालीवाल शिक्षक सत्यम ताम्रकार, लेखराम गौतम , सुनील सोनी, दीपक चौरसिया, कैलाश कहार इत्यादि का सहयोग रहा । मंच संचालन माध्यमिक शिक्षक सुनील सोनी द्वारा तथा आभार प्रदर्शन बीएसी अरुण दुबे द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम जिला शिक्षा अधिकारी नरसिंहपुर एवं जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र नरसिंहपुर के निर्देशन में संपन्न हुआ।