उत्कृष्ट विद्यालय एवं विकासखण्ड स्तरीय मॉडल स्कूल की 9 वी कक्षा में प्रवेश हेतु बीते रविवार को जिले के 5 परीक्षा  केंद्रों पर प्रवेश परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक  मप्र राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रदत्त निर्देशो के अनुसार आयोजित की गई। जिले में परीक्षा के आयोजन से जुड़ी विस्तृत जानकारी देते हुए डीईओ कार्यालय के जिला मीडिया दल सदस्य मधुसूदन पटैल ने बताया कि रविवार को संपन्न  प्रवेश परीक्षा में नरसिंहपुर के एमएलबी कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 429 में से 416, उत्कृष्ट विद्यालय में 440 में से 417, एसडीएम कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 200 में से 175 , शासकीय नेहरू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 300 में से 267 परीक्षार्थी शामिल हुए। इसके अलावा  साईंखेड़ा के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में 1 में से कोई भी परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नही हुआ। जिले के 5 परीक्षा केंद्रों पर इस प्रकार कुल 1370 परीक्षार्थियों में से 1275 उपस्थित एवं 95 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। विदित हो कि जिले में उक्त परीक्षा हेतु संबंधित परीक्षा केंद्र के प्राचार्य को परीक्षा केंद्र अध्य्क्ष एवं प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक प्राचार्य को प्रेक्षक की जिम्मेदारी जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती जे एस विल्सन द्वारा दी गई थी। रविवार को डीईओ श्रीमती विल्सन ने नरसिंहपुर के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते हुए परीक्षा संचालन से जुड़ी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उंन्होने केंद्रों पर परीक्षार्थियों की उपस्थिति एवं अनुपस्थिति से जुड़ी जानकारी ली। उन्होंने केंद्रों पर मप्र राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा दिये गए निर्देशों के अनुसार परीक्षा संपादित कराने के निर्देश केंद्र अध्य्क्ष को दिए। जिले में प्रवेश परीक्षा के आयोजन में प्रेक्षकों, केंद्र अध्य्क्ष एवं पर्यवेक्षको की अहम भूमिका रही।

न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL