जिले के बेहतर परीक्षा परिणामो से बढ़ा जिले का गौरव--विल्सन
नरसिंहपुर। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित वर्ष 2022 की हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी परीक्षाओ के परिणाम में हमारे जिले के बेहतर प्रदर्शन से जिले में प्राचार्यो एवं शिक्षको का कद समाज मे बढ़ा है। कोरोनाकाल में लंबे समय तक स्कूल बंद होने से छात्र छात्राओं की पढ़ाई का बहुत नुकसान हुआ था। स्कूल खुलने पर शिक्षको की शानदार मेहनत एवं छात्र छात्राओं के अथक परिश्रम के चलते इस बार जिले के अनेक छात्र छात्राओं ने अच्छे अंक लाकर प्रदेश एवं जिले की प्रावीण्य सूची में स्थान हासिल कर समूचे विभाग सहित जिले को गौरवान्वित किया है। बोर्ड परीक्षाओं में जिले के बेहतर प्रदर्शन के लिए आप सभी प्राचार्य, शिक्षक एवं छात्र छात्राएँ बधाई के पात्र है। उपरोक्त विचार जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती जे एस विल्सन ने बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम की समीक्षा हेतु होटल सुविजिता में आयोजित बैठक में जिले के समस्त हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कुलो के प्राचार्यो को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि जिन स्कुलो का परीक्षा परिणाम अपेक्षाकृत कमजोर रहा है वे स्कूल अपनी कमियों को दूर करते हुए आगामी वर्ष में बेहतर परिणाम लेकर आएं। उन्होंने जिले के सभी प्राचार्यो से कहा कि आगामी वर्ष में हम सभी बोर्ड परीक्षाओं में जिले में शत प्रतिशत परिणाम लाने के संकल्प को लेकर कार्य करे। बैठक में रमसा एडीपीसी जी एस पटैल ने भी अपने उदबोधन में जिले में बेहतर परीक्षा परिणामो को शिक्षको एवं छात्र छात्राओं की सार्थक मेहनत का प्रतिफल बताया। बैठक का शुभारंभ उपस्थित जनो द्वारा राष्ट्रगान गाकर किया गया। बैठक में डीईओ श्रीमती विल्सन सहित मंचासीन रमसा एडीपीसी जी एस पटैल, बीईओ प्रतापनारायण, एएस मसराम, शैलेन्द्र गुप्ता, के एन शर्मा, पी एस मरावी, डी एल कनेरिया का गुलदस्ते से स्वागत प्राचार्यो सहित गोविंद बड़कुर, विक्रम शर्मा ने किया। बैठक में बीईओ प्रतापनारायण , शैलेन्द्र गुप्ता, प्राचार्य डॉ एस के पॉल, के के अग्रवाल, बी एस शर्मा, आर के अवस्थी, अनूप शर्मा, प्रतुल इंदुरख्या, शैलेन्द्र गुप्ता , विभा दुबे एवं प्रगति पटैल ने बोर्ड परीक्षा परिणाम के संबंध में अपने विचार प्रस्तुत किए। बैठक में चीचली ब्लॉक के वनांचल पहाड़ी ग्राम बड़ागांव के शासकीय हाईस्कूल के अतिथि शिक्षको देवराज गुर्जर एवं रामेश्वर मेहरा को छात्रो को बोर्ड परीक्षा में शामिल कराने के लिए सम्मानित किया गया। बैठक का संचालन दीपक अग्निहोत्री एवं अंत मे आभार प्रदर्शन आनंद शर्मा ने किया। बैठक का समापन सहभोज के साथ किया गया।बैठक में जिले के समस्त विकासखंडों के शासकीय हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कुलो के प्राचार्य सहित लिपिक सबल सिंह जाट, वीरेंद्र चोरसिया,धनीराम मेहरा, जय सोनी, मधुसूदन पटैल आदि उपस्थित रहे।