जिले के प्राचार्यो की बैठक में रोस्टर तैयार करने को लेकर दिए निर्देश
गत दिवस जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) में जिले के सभी विकासखंडों के शासकीय स्कुलो के प्राचार्यो की समीक्षा बैठक अलग अलग चरणों मे जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती जे एस विल्सन की आयोजित की गई। बैठक में डीपीआई के आदेशानुसार प्राथनिक शिक्षको के 100 विन्दुओ पर रोस्टर तैयार करने एवं स्वच्छता सर्वेक्षण पर चर्चा की गई। बैठक में डीईओ श्रीमती विल्सन ने कहा कि प्राथमिक शिक्षकों का रोस्टर तैयार करने का कार्य अतिमहत्वपूर्ण है । जिले के सभी प्राचार्य निर्धारित समय सीमा में 100 विन्दुओ पर रोस्टर तैयार कर कार्यालय में जमा करवाएं। उंन्होने स्वच्छता सर्वेक्षण हेतु स्कुलो में श्रमदान से जुड़ी गतिविधियों को करवाने की बात पर जोर दिवा। बैठक में साईंखेड़ा बीईओ प्रतापनारायण ने प्राचार्यो को डीपीआई से मिले रोस्टर तैयार करने संबंधी निर्देशो से अवगत कराया। बैठक में जिले के प्राचार्य एवं लिपिक उपस्थित रहे