जिला स्तरीय रोजगार दिवस का कार्यक्रम 24 मार्च को
नरसिंहपुर. जिला स्तरीय रोजगार दिवस का कार्यक्रम शुक्रवार 24 मार्च को दोपहर 12 बजे से स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय- पीजी कॉलेज नरसिंहपुर में जिला प्रशासन के तत्वावधान में आयोजित किया जायेगा। इस दौरान विभिन्न विभागों की स्वरोजगार मूलक योजनाओं के ऋण स्वीकृति एवं ऋण वितरण पत्र और विभिन्न हितलाभ जनप्रतिनिधियों द्वारा हितग्राहियों को वितरित किये जायेंगे।
रोजगार मेले में विभिन्न कम्पनियों द्वारा प्लेसमेंट भी किया जायेगा। कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने रोजगार दिवस कार्यक्रम की सुव्यवस्थित तैयारी और सफल आयोजन के लिए विभिन्न अधिकारियों को दायित्व सौंपे हैं।
न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL