जिला शिक्षा अधिकारी ने देखी संस्कृत विद्यालय की व्यवस्थाएं
गाडरवारा। गत दिवस जिला शिक्षा अधिकारी जे एस विल्सन ने क्षेत्रीय दौरे के तहत साईखेड़ा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पिटेहरा के सनाढ्य संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान स्कूल पहुंचने पर उनका स्कूल के आचार्यो एवं छात्रो ने पुष्प गुच्छ भेंटकर संस्कृत के श्लोकों के साथ स्वागत किया। स्वागत उपरांत डीईओ श्रीमती विल्सन ने विद्यालय के आचार्यो से छात्रों की कक्षाओं एवं उनमे दर्ज संख्या के विषय मे जानकारी की। इस मौके पर डीईओ श्रीमती विल्सन ने कहा कि संस्कृत विद्यालय में आचार्यो द्वारा पढ़ाई करवाने के साथ योग की शिक्षा दी जाती है एवं भारतीय संस्कृति की जानकारी दी जाती है जो कि एक बेहतर कार्य है। उन्होंने छात्रो से बेहतर ढंग से पढ़ाई करने एवं सुसंस्कार सीखने की बात पर जोर दिया। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी के साथ जिला मीडिया दल सदस्य मधुसूदन पटैल, एल पी गिरदौनिया,सिराज अहमद सिद्दिकी, हल्केवीर पटैल भी मौजूद रहे।