जिला विकास एवं निगरानी समिति- दिशा की बैठक 5 जनवरी को
नरसिंहपुर . जिला विकास एवं निगरानी समिति- दिशा की बैठक का आयोजन लोकसभा सांसद श्री राव उदय प्रताप सिंह की अध्यक्षता में 5 जनवरी को दोपहर दो बजे से कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई है। बैठक में वर्तमान परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए कोविड की समीक्षा, राष्ट्रीय रोजगार गारंटी- मनरेगा के तहत सुदूर सड़क योजनांतर्गत पूर्व प्रस्तावित मार्गों एवं नवीन मार्गों की स्वीकृति/ वर्तमान स्थिति की समीक्षा, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की समीक्षा एवं नये प्रस्तावों पर चर्चा, धान खरीदी एवं भंडारण और अध्यक्ष की अनुमति से अन्य विषय पर चर्चा होगी।
न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL