जिला टॉस्क फोर्स की बैठक सम्पन्न
नरसिंहपुर कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना की अध्यक्षता में मीजल्स रूबेला उन्मूलन एवं आईपीवी का तृतीय डोज एक जनवरी 2023 से प्रारंभ होने के संबंध में जिला टॉस्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में डब्ल्यूएचओ के कंसल्टेंट द्वारा मीजल्स रूबेला उन्मूलन एवं आईपीवी तृतीय डोज से संबंधित जानकारी पीपीटी के माध्यम से दी गई। नरसिंहपुर जिले का मीजल्स रूबेला- 1 कव्हरेज 78 प्रतिशत एवं मीजल्स रूबेला- 2 कव्हरेज 67 प्रतिशत रहा। जिले का एमआर सर्विलेंस संतोषजनक पाया गया एवं मीजल्स का कोई भी आऊटब्रेक नहीं हुआ।
बैठक में कलेक्टर सुश्री बाफना द्वारा बीएमओ एवं अन्य स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आयु अनुसार छूटे हुए बच्चों को मीजल्स रूबेला का टीका लगवाते हुए शतप्रतिशत टीकाकरण करवाया जाये।
न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL