जागरूकता रैली निकालकर स्वच्छता का दिया संदेश
नरसिंहपुर:__स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 कचरा मुक्त शहर एवं ODF सर्वेक्षण के अंतर्गत निकाय स्तर पर व्यापक जागरूकता बढाने हेतु कलेक्टर रोहित सिंह के निर्देशन में स्वच्छता से संबंधित गतिविधियों को क्रियान्वित किया जा रहा है जिसके अंतर्गत शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उ० माध्यमिक विद्यालय द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण नोडल अधिकारी , जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती जेएस विल्सन की उपस्थिति में एमएलबी स्कूल से शहर के मुख्य मार्ग से आजाद वार्ड होते हुए वापस एमएलबी तक स्वच्छता सर्वेक्षण जागरूकता रैली का आयोजन किया गया । जिला प्रशासन द्वारा जारी स्वच्छता सर्वेक्षण कार्यक्रम अनुसार निकाय स्तर की स्वच्छता संबंधी गतिविधियों में कबाड़ से जुगाड़ सामग्री के माध्यम से शून्य निवेश पर कबाड़ की सामग्री से तैयार गई अध्यापन सामग्री एवं अन्य उपयोगी सामग्रियों का प्रदर्शन राज्य स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता में विज्ञान विषय से राज्य स्तरीय पुरस्कार प्राप्त माध्यमिक शिक्षक देवेंद्र पटेल , जन शिक्षक आर पी शर्मा द्वारा स्थानीय निवासियों की उपस्थिति में कबाड़ की उपयोगिता समझाते हुए वार्ड में प्रस्तुतीकरण दिया गया। जिसकी जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रशंसा की गई एवं स्वच्छता सर्वेक्षण के सतत् कार्यक्रम में इसी प्रकार से प्रस्तुतीकरण की अपेक्षा की।
स्वच्छता जागरूकता रैली में एमएलबी स्कूल की माध्यमिक शाला की छात्राएं हाथ में स्वच्छता के स्लोगन लिए स्वच्छता संदेश के नारों से जनमानस को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए चल रहे थे।
स्वच्छता रैली में शिक्षकों ने किया उत्साहवर्धन स्वच्छता रैली के दौरान अष्टांग चिकित्सालय परिसर में उ0 माध्यमिक शिक्षक श्रीमती सुभावना पांडे परिवार द्वारा चाय एवं जलपान की व्यवस्था की गई एवम् उच्चतर माध्यमिक शिक्षक वीरेंद्र चौरसिया द्वारा सुभाष पार्क चौराहे पर सभी को स्वल्पाहार करा कर स्वच्छता सर्वेक्षण जागरूकता रैली का उत्साहवर्धन किया।
उक्त अवसर पर प्राचार्य विनीता पांडे गोविंद बड़कुर, जनशिक्षक एचपी कोरी, आर पी शर्मा, राजकुमार कुशवाहा, श्रीमती सुषमा मिश्रा, हरिओम शर्मा,विक्रम शर्मा, अनुराग बरकडे,वीरेंद्र चौरसिया, धनीराम मेहरा, जय कुमार सोनी, मनोज सराठे, के0के0 चौबे, रत्नेश जी नेमा, बुधराज अहिरवार, देवेंद्र श्रीवास्तव, एम0के0 साहू , योगेश बस्तवार, देवी सिंह चौधरी, रत्नेश नोरिया सहित एमएलबी स्टाफ सहित संकुल केंद्र अंतर्गत शिक्षकों की सहभागिता रही।