जल जीवन मिशन के तहत ग्राम खापा में ग्रामीणों के घर पहुंचने लगा पानी
नरसिंहपुर जल जीवन मिशन के माध्यम से सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर को नल से जल देने का लक्ष्य रखा है। ग्रामीण क्षेत्रों में इस सुविधा का तेजी से विस्तार हो रहा है। जिले के विकासखंड नरसिंहपुर के ग्राम खापा भी उन ग्रामों में शामिल हो गया है, जहां जल जीवन मिशन के अंतर्गत घरों में नल कनेक्शन लग जाने से पानी आने लगा है। ग्राम खापा में ग्रामीणों को नल से जल मिलने लगा है। ग्राम खापा की श्रीमती सुपति बाई ने बताया कि ग्राम में पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने नल- जल योजना के माध्यम से गांव में 553 घरों में पेयजल पहुंचने लगा है।
श्रीमती सुपति बाई ने बताया कि नल से समय पर शुद्ध पेयजल मिलने लगा है। महिलाओं को पानी भरकर लाने में लगने वाले समय और श्रम की बचत हो रही है। पर्याप्त मात्रा में शुद्ध पेयजल मिलने से शरीर स्वस्थ्य रहता है। उन्होंने जल जीवन मिशन के माध्यम से ग्राम खापा निवासियों को नल से जल उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद ज्ञापित किया है।