जबलपुर  गढ़ा थाना अंतर्गत हलवाई ने शादी में खाना गर्म नहीं किया। तब शादी में आए 3-4 युवकों ने वाद-विवाद करना शुरू कर दिया। हलवाई पर हमला कर दिया। युवकों ने हलवाई के जांघ में चाकू मारी और सिर पर बोतल फोड़ दी। एसपी ऑफिस में शिकायत लेकर पहुंचे मोहनिया निवासी बलराम चौधरी उम्र (33 वर्ष) के मुताबिक वह गढ़ा थाना अंतर्गत हलवाई लाइन में शादी समारोह में 4 दिन पूर्व खाना बनाने के लिए अपने साथियों के साथ गया था।

देर रात शादी में शामिल अज्ञात कुछ लोग खाना गर्म करने की बात करने लगे। खाना लगभग समाप्त हो चुका था। सिलेंडर भी भिजवा दिया गया था। युवक जिद पर अड़े रहे। सुबह नाश्ता बनाने के बाद उन्होंने जांघ में चाकू और सिर पर बोतल फोड़ दी। इसे लेकर हलवाई और आयोजित समारोह के मकान मालिक ने गढ़ा थाना में जाकर शिकायत दर्ज कराई गई। अभी तक गढ़ा थाना द्वारा कार्रवाई नहीं की गई।