जनसुनवाई में लोगों ने कलेक्टर को बताई अपनी समस्यायें, दिये आवेदन
नरसिंहपुर. कलेक्टर कार्यालय नरसिंहपुर के जनसुनवाई हाल में मंगलवार 27 दिसम्बर को जिले के विभिन्न स्थानों पहुंचे लोगों ने कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना को अपनी समस्यायें बताई और आवेदन लिये। कलेक्टर ने लोगों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवेदनों के समय सीमा में निराकरण के निर्देश दिये। उन्होंने विभिन्न आवेदनों का मौके पर ही निराकरण कराया। कलेक्टर ने वीसी के माध्यम से भी संबंधित अनुभाग एवं तहसील स्तर पर अधिकारियों को निराकरण के लिए आवश्यक निर्देश दिये। कलेक्ट्रेट में हुई जनसुनवाई में 99 आवेदन आये।
न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL