जनशिक्षा केंद्र स्तर पर हुआ प्रशिक्षणो का आयोजन
गाडरवारा। शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में शाला प्रबंधन समितियों के अध्य्क्ष सहित समस्त सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह एवं एक दिनी उन्मुखीकरण की तैयारी हेतु प्रधानपाठकों को प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से गत दिवस साईंखेड़ा एवं चीचली विकासखण्ड के समस्त जनशिक्षा केंद्रों पर सामग्री वितरण के साथ प्रशिक्षण आयोजित किया गया। तत्सबंध में मिली जानकारी के अनुसार साइखेड़ा ब्लॉक अंतर्गत जनशिक्षा केंद्र कन्या नवीन, आदर्श, पलोहाबड़ा, बनवारी, आमगांव छोटा, उत्कृष्ट साईखेड़ा एवं बम्होरी कलां तथा चीचली ब्लॉक अंतर्गत उत्कृष्ट चीचली, बारहाबड़ा, कठौतिया, सूखाखेरी, सालीचौका , करपगांव एवं शाहपुर जनशिक्षा केंद्रों पर आयोजित प्रशिक्षणो में प्रधानपाठको को शाला प्रबंधन समिति से जुड़ी सामग्री देते हुए विस्तारपूर्वक प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण में शाला प्रबंधन समिति के गठन, शिक्षा का अधिकार अधिनियम,प्रतिभागियों का परिचय, एसएमसी फिल्म पर बातचीत, आईवीआरएस नंबर का उपयोग एवं उपयोगिता, बच्चों की अच्छी शिक्षा के लिए जरूरी तत्व तथा सफल बैठक सफल एस एम सी, शपथ ग्रहण इत्यादि बिंदुओ पर डीआरजी ने विस्तारपूर्वक चर्चा की। जनशिक्षा केंद्र पर प्रशिक्षित प्रधानपाठक 26 फरवरी को माध्यमिक शाला तथा 28 फरवरी को प्राथमिक शालाओं में अपनी शाला के शाला प्रबंधन समिति के सभी सदस्यों का उन्मुखीकरण करेंगे। जनशिक्षा केंद्रों पर हुए प्रशिक्षण में सभी प्रधानपाठकों ने अपनी सक्रिय सहभागिता दी । उल्लेखनीय है की प्रशिक्षण का उद्देश्य शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों को जागरूक करना तथा शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करना रहा। बीआरसी डी के पटैल एवं गिरीश पटैल के मार्गदर्शन में जनशिक्षा केंद्रों पर आयोजित प्रशिक्षणों में बीएसी संदीप स्थापक, योगेन्द्र झरिया, मनीराम मेहरा,अरुण दुबे, जनशिक्षको प्रशांत राय, नेपाल झारिया, सुरेन्द्र राजपुत, देवीसिंह कीर, प्रदीप मालवीय, बनवारी लाल नागवंशी, मो अपसार खान, प्रमोद पठारिया, रामकृष्ण अहिरवार, सत्यम ताम्रकार, नेतराम कौरव, हरिओम स्थापक, अनूप पालीवाल, अजय नामदेव, संजय सोनी आदि की महती भूमिका रही।