जनशिक्षा केंद्र स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह आयोजितब
गाडरवारा। विगत दिवस चीचली ब्लॉक अंतर्गत ग्राम तेन्दूखेड़ा (छोटा) के जनशिक्षा केंद्र प्रभारी संगीता मेहरा के निर्देशन में जनशिक्षा केंद्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तेंदूखेड़ा में जन शिक्षा केंद्र की विभिन्न शालाओं से स्थानांतरित हुए शिक्षक साथियों तथा जनशिक्षा केंद्र की विभिन्न शालाओं में स्थानांतरित होकर आए शिक्षक साथियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया । ज्ञातव्य हो कि जनशिक्षा केंद्र अंतर्गत विभिन्न शालाओं में पदस्थ लगभग 14 शिक्षक साथी अन्य शालाओं में स्थानांतरित हुए हैं एवं 2 शिक्षकों का अन्य शाला से जनशिक्षा केंद्र की विभिन्न शालाओ में आगमन हुआ है। शिक्षक साथियों का सम्मान समारोह जनशिक्षा केंद्र एवम संकुल केंद्र के शिक्षकों द्वारा आयोजित किया गया। इस समारोह में सभी शिक्षकों ने अपने विचार व्यक्त किए एवं जन शिक्षा केंद्र के साथ जुड़ी हुई यादों को भी शेयर किया साथ ही कार्यक्रम को यादगार बनाने में सभी शिक्षकों ने अपनी सक्रिय भूमिका का निर्वाहन किया। उक्त अवसर पर शिक्षक सुनील उइके एवम लक्ष्मण प्रसाद नागवंशी द्वारा जनशिक्षा केंद्र को एक दीवाल घड़ी उपहार स्वरूप प्रदान की गई । कार्यक्रम में जन शिक्षक तेंदूखेड़ा संजय सोनी ने सभी शिक्षकों की सक्रिय सहभागिता हेतु प्रशंसा की एवं शिक्षकों के साथ जुड़ी विभिन्न यादों का भी आदान प्रदान किया। उन्होने सभी शिक्षकों द्वारा समय-समय पर किए गए अकादमिक सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में शिक्षक दीपक चौरसिया, एकता भारद्वाज, राधेश्याम कौरव, मुकेश श्रीवास्तव, निधि कौरव, राजश्री बेलवंशी , राजकुमार ठाकुर ,हर्ष नागवंशी, स्वप्निल नामदेव, देवकरण प्रसाद रजक ,हरप्रसाद ठाकुर, हेमकुमार नामदेव , मिश्रीलाल मेहरा, रजनीश कुमार दुबे , सुनील कुमार उईके , लक्ष्मण प्रसाद नागवंशी ,राजेश झारिया आदि को सम्मानित किया गया एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।
कार्यक्रम का मंच संचालन रामदास श्रीवास द्वारा किया गया । उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक उमा बोपचे , आर .एस. ठाकुर ,नारायण प्रसाद कौरव ,ज्ञानेश्वर मेहरा, महेश ठाकुर ,देवेंद्र नाथ, अरविंद पटेल, स्वाति ठाकुर, अजय पाराशर ,सुनील पिपरोनिया, वीरेंद्र कौरव ,मधु बेलवंशी ,कैलाश मेहरा, वंदना दुबे ,राजकुमार ठाकुर, लक्ष्मीनारायण मेहर, लक्ष्मी विश्वकर्मा, बाबूलाल मेहरा नवनीत मेहरा, अंकित रुसिया ,शास्त्री ठाकुर ,घनश्याम ठाकुर,माधव सिंह कहार , शिवराज ठाकुर आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।