जनशिक्षा केंद्र से वितरित हुई प्रोजेक्ट सामग्री
गाडरवारा। बीते दिवस स्थानीय शासकीय कन्या नवीन जनशिक्षा केंद्र से 5 वी और 8 वी की वार्षिक परीक्षाओ हेतु प्रोजेक्ट सामग्री का वितरण जनशिक्षक मो अपसार खान, बनवारी लाल नागवंशी द्वारा प्रधानपाठकों को किया गया। इस अवसर पर मधुसूदन पटैल, संजय अवस्थी, रामकुमार कौरव, महेंद्र कौरव, पुरुषोत्तम मेहरा, डी एस साहू आदि उपस्थित रहे। विदित हो की उक्त परीक्षाएँ 1 अप्रेल से शुरू हो रही है।
न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL