जनशिक्षा केंद्र की बैठक आयोजित
गाडरवारा। विगत दिवस जन शिक्षा केंद्र शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय चीचली में अधीनस्थ प्राथमिक, माध्यमिक तथा एकीकृत माध्यमिक शालाओं के प्रधान पाठकों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए जन शिक्षा केंद्र प्रभारी प्राचार्य प्रतुल इंदुरख्या ने नवीन सत्र से संबंधित निर्देशों के तहत शाला भवन की साफ सफाई, पी एम पोषण आहार का संचालन, पुस्तकों का वितरण, समय विभाग चक्र अनुसार शिक्षण कार्य, शुद्ध पेयजल संबंधित बातों पर जोर दिया। उत्कृष्ट विद्यालय में पदस्थ माध्यमिक शिक्षक सत्यम ताम्रकार द्वारा एफ़ एल एन आधारित शिक्षण कार्य, तिथि भोज, वृहद वृक्षारोपण, डेंगू एवं चिकनगुनिया की रोकथाम, मैपिंग कार्य, प्रवेश प्रक्रिया शालेय पाठ्यक्रम, दैनिक दैनंदिनी संधारण संबंधित चर्चा की। उनके द्वारा सत्र 2020-21 एवम 2021-22 के डाइस सत्यापन प्रपत्र पर चर्चा की गई। इस बैठक में जन शिक्षा केंद्र चीचली के सभी प्रधानपाठकों ने अपनी सक्रिय सहभागिता दी।