गाडरवारा। क्षेत्र की शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में पांचवी एवं आठवीं की वार्षिक परीक्षाओ के संपन्न होने के बाद अब राज्य शिक्षा केन्द्र के आदेशानुसार कक्षा तीसरी, चौथी, छठवीं एवं सातवी की वार्षिक परीक्षाओ का शुभारंभ 16 अप्रेल दिन शनिवार से हो रहा है। परीक्षाओ के विषय मे विस्तृत जानकारी देते हुए डीईओ द्वारा गठित जिला मीडिया दल के सदस्य मधुसूदन पटैल ने बताया कि छठवीं एवं सातवी की वार्षिक परीक्षाएँ 16 अप्रेल से शुरू होकर 22 अप्रेल तक एवं तीसरी  एवं चौथी की परीक्षाएँ 18 अप्रेल से 21 अप्रेल तक सुबह साढ़े 8 बजे से 11 बजे तक आयोजित होंगी। गत दिवस स्कुलो के प्रधानपाठकों को जनशिक्षा केंद्रों से जनशिक्षको द्वारा गोपनीय परीक्षा सामग्री का वितरण किया गया। साईंखेड़ा ब्लॉक अंतर्गत जनशिक्षा केंद्र साईंखेड़ा में जनशिक्षक प्रशांत राय,बनवारी में बीएसी योगेन्द्र झारिया, आमगांव छोटा में प्रमोद पठारिया,रामकृष्ण अहिरवार, पलोहाबड़ा में नेपाल सिंह झारिया,बम्होरी कलां में सुरेंद्र राजपूत, कन्या नवीन में बनवारी लाल नागवंशी, मो अपसार खान एवं जनशिक्षा केंद्र आदर्श गाडरवारा में देवी सिंह कीर तथा प्रदीप मालवीय द्वारा वितरण किया गया। इसी प्रकार चीचली ब्लॉक के जनशिक्षा केंद्र उत्कृष्ट चीचली में सत्यम ताम्रकार, सूखाखेरी में लेखराम गौतम, बारहाबड़ा में बीएसी अरुण दुबे, सालीचौका में हरिओम स्थापक, शाहपुर में अजय नामदेव, तेन्दूखेड़ा में संजय सोनी, करपगांव में अनूप पालीवाल एवं कठौतिया में नेतराम कौरव द्वारा गोपनीय परीक्षा सामग्री वितरित की गई।

न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL