जनशिक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई प्रश्नमंच प्रतियोगिताएं
गाडरवारा। गत दिवस क्षेत्र के चीचली एवं साईंखेड़ा ब्लॉक अंतर्गत अधिकांश जनशिक्षा केंद्रों पर शासकीय माध्यमिक विद्यालयों के छात्र छात्राओं हेतु प्रश्नमंच प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। शाला स्तर पर विजयी प्रतिभागियों हेतु आयोजित उक्त प्रतियोगिता में 40 प्रश्न छात्र छात्राओं को हल करने दिए गए थे जिनमें प्रत्येक प्रश्न हेतु 3 अंक निर्धारित किए गए थे । प्रत्येक प्रश्न के गलत उत्तर देने पर एक अंक काटने का भी प्रावधान रखा गया था। प्रश्नमंच उपरांत प्रत्येक जनशिक्षा केंद्र से 4 छात्र छात्रा चयनित किए गए जो 28 मार्च को विकासखण्ड स्तर पर आयोजित प्रश्न मंच प्रतियोगिता में सहभागिता करेंगे। उत्कृष्ट चीचली जनशिक्षा केंद्र पर प्राचार्य प्रतुल इंदुरख्या ने प्रश्नमंच प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों से कहा कि पढ़ाई के साथ सामान्य ज्ञान का होना बेहद जरूरी है। बीआरसी डी के पटैल के मार्गदर्शन में आयोजित प्रश्नमंच में सत्यम ताम्रकार , तेन्दूखेड़ा में संजय सोनी , शाहपुर में अजय नामदेव, करपगांव में अनूप पालीवाल एवं साईखेड़ा ब्लॉक में बीआरसी गिरीश पटैल के कुशल मार्गदर्शन में जनशिक्षक सुरेन्द्र राजपूत, नेपाल झारिया , बनवारी लाल नागवंशी, मो अपसार खान, मधुसूदन पटैल, राजेन्द्र गुप्ता सहित अन्य का सहयोग प्रश्नमंच में उल्लेखनीय रहा। जिन जनशिक्षा केंद्रों पर प्रश्नमंच प्रतियोगिता नही हो पाई उनमे जल्द प्रतियोगिता सम्पन्न होंगी।