गाडरवारा। गत दिवस साईंखेड़ा के जनपद शिक्षा केंद्र एवं सीएम राईज स्कूल में पिछले दिनों भोपाल के विधानसभा मानसरोवर सभागार में शिक्षाविद गिजु भाई सम्मान से सम्मानित साईंखेड़ा ब्लॉक के शिक्षको को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जनपद शिक्षा केन्द्र में कार्यक्रम की शुरुआत विद्या की देवी माँ सरस्वती की पुजन अर्चना से हुई । पूजन उपरांत गिजु भाई सम्मान से सम्मानित शिक्षको सिराज अहमद सिद्दिकी, शेख जाफर खान, मधुसूदन पटैल, पवन राजौरिया , अनिरुद्ध अवस्थी, अंजुलता नेमा, सुषमा तिवारी, प्रियंका अग्रवाल एवं भागवती मेहरा का सम्मान पुष्प एवं डायरी भेंटकर बीआरसी गिरीश पटैल,बीएसी संदीप स्थापक,योगेंद्र झारिया, मनीराम मेहरा , जनशिक्षक प्रशांत राय, रामकृष्ण अहिरवार ने किया। सीएम राइस विद्यालय के पुस्तकालय  में माध्यमिक शिक्षक मनीष शंकर तिवारी, भानू राजपूत एवं पूनम बसेडिया ने भी गिजु भाई पुरुस्कार से सम्मानित शिक्षको को सम्मानित किया। जनपद शिक्षा केन्द्र एवं सीएम राईज विद्यालय  में बीआरसी , बीएसी एवं शिक्षको  ने अपने उदबोधनो  में कहा कि मप्र विधानसभा में शिक्षक संदर्भ समूह द्वारा आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र के शिक्षको के  सम्मान से संपूर्ण ब्लॉक एवं जिला गौरवांवित हुआ है। आप सभी को अपनी शालाओं में गिजु भाई के सिद्धांतों को आगे बढाने की आवश्यकता है । सम्मानित शिक्षको में सिराज अहमद सिद्दिकी, शेख जाफर खान , पवन राजौरिया , अंजुलता नेमा, प्रियंका अग्रवाल ने भी अपने विचार रखे एवं मेरा विद्यालय , मेरा घर सिद्धांत का अनुसरण करने की बात कही।

न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL