छात्र छात्राओं ने ली सड़क सुरक्षा नियम की शपथ
गाडरवारा। गत दिवस समीपी ग्राम सांगई की एकीकृत शासकीय नवीन माध्यमिक शाला के शिक्षको एवं छात्र छात्राओं ने सड़क सुरक्षा नियमो की शपथ ली। इस अवसर पर संस्था के प्राथमिक शिक्षक विवेक नाईक ने सभी शिक्षको एवं छात्र छात्राओं को सभी सुरक्षा सबंधी बातों का ध्यान रखने, यातायात नियमो का पालन करने, वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने, कार चलाते समय सीट बेल्ट लगाने, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात न करने, सड़क दुर्घटना पीड़ितों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहने एवं एम्बुलेंस और फायर बिग्रेड गाड़ियों को पहले जाने के लिए रास्ता देने सबंधी शपथ दिलाई। इस मौके पर माध्यमिक शिक्षक मधुसूदन पटैल, सुरेश चौहान, देवेंद्र ठाकुर, किरणलता ठाकुर एवं लता कहार एवं छात्र छात्राएँ मौजूद रहे। विदित हो कि जिला अधिकारी कार्यालय द्वारा जारी आदेश के पालन में क्षेत्र के साईंखेड़ा एवं चीचली ब्लॉक की अधिकांश शालाओं में सड़क सुरक्षा नियम की शपथ शिक्षको एवं छात्र छात्राओं ने ली।