छात्रो को भ्रमण में दी पौधारोपण की जानकारी
गाडरवारा। गत दिवस साईंखेड़ा के सीएम राईज स्कूल के छात्र छात्राओं को स्कूल के ईको क्लब द्वारा नरहरियानंद तालाब के भ्रमण पर ले जाया गया। इस दौरान छात्रो को वहां हुए कल्पतरु अभियान सहित अन्य संस्थाओं द्वारा किये गए वृक्षारोपण की जानकारी देकर इसका महत्तव बताया गया।इस अवसर पर प्राचार्य सी के विश्वकर्मा, क्लब प्रभारी भानुप्रताप राजपूत, आदित्य , मढेतिया एवं छात्र छात्राएँ मौजूद रहे
न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL