गाडरवारा। उड़ीसा राज्य के  भुवनेश्वर राहुरकेला  में आयोजित होने वाले पुरुष विश्व कप हॉकी टूर्नामेंट के प्रचार प्रसार एवं हॉकी  को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल के आदेश द्वारा गत दिवस शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गाडरवारा में भोपाल से आये दल द्वारा छात्रों को हॉकी इंडिया टीम के बारे में बताया गया। दल ने छात्रो को विश्वकप के आयोजन से जुड़ी जानकारी दी एवं  देश मे हॉकी के महत्त्व के बारे में भी बताया। दल के सदस्यों ने बताया कि देश में हॉकी को आगे बढाने में मेजर ध्यानचंद, धनराज पिल्ले सहित अनेक खिलाड़ियों का योगदान रहा है इसी वजह से हॉकी को देश के  राष्ट्रीय खेल के रूप में दर्जा दिया गया है । इस अवसर पर दल के सदस्य  अनुज जैन व्यायाम निर्देशक द्वारा छात्रों को हॉकी प्रशिक्षण दिया गया।  इस अवसर पर संस्था प्राचार्य  केके वर्मा ,देवेश वैद्य   प्रभारी जिला कीड़ा अधिकारी, विक्रम शर्मा पीटीआई,एवं संस्था के समस्त शिक्षक शिक्षिकाये उपस्थित रहे। इस अवसर पर  कार्यक्रम का संचालन  सुशील शर्मा उच्च माध्यमिक शिक्षक द्वारा किया गया

न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL