चोरी करने वाली महिलाओं के गिरोह का रेलवे पुलिस ने किया भंडाफोड़
गाडरवारा जीआरपी ने ट्रेनों के अंदर और स्टेशनों पर अनोखे तरीके से चोरी करने वाली महिलाओं के गिरोह का रेलवे पुलिस ने किया भंडाफोड़ पुलिस ने गिरोह के 12 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरोह ने 15 चोरियां करने की बात कबूल की हैं
बताया जा रहा कि गाडरवारा जीआरपी थाना अंतर्गत बनखेड़ी सहित अन्य रेल्वे स्टेशन से ट्रेन में चोरी करने वाली महिलाओं को जीआरपी पुलिस ने धर दवोचा और लाखो रुपया के कीमती जेवरात बरामद किए गए है । पुलिस से मिली जानकारी अनुसार विगत दिनों कंचन नाम की महिला ने जीआरपी थाना गाडरवारा में शिकायत की थी की गाडरवारा से सुहागपुर जाते वक्त विंध्याचल एक्सप्रेस में ट्रेन में चढ़ते वक्त महिलाओ ने घेर लिया था तब उसे शंका हुई थी बाद ने जब उसने अपना बैग देखा तो उसमे रखे दो लाख से अधिक के जेवरात अज्ञात महिलाओ द्वारा चुरा लिए थे पुलिस ने शिकायत करने के बाद जीआरपी एसपी सिमला प्रसाद के निर्देशन में पुलिस ने अभियान चलाया तो बनखेड़ी रेलवे स्टेशन पर समूह बना कर रह रही १२ महिला चोरी गिरफ्तार किया गया है । ये महिलाएं जो जेवरात चुराती थी वह जमीन के अंदर गाड़ देती थी जिससे उनके पास कुछ ना मिले,पुलिस ने बारीकी से पूछताछ की ओर इस स्थान पर जमीन के अंदर छुपाए जेवरात जप्त किया गए है । एसपी ने बताया की इनके पास से ६ लाख के जेवरात और १२ हजार नगर जप्त किए गए है सभी महिलाओं को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया है ।
ये शातिर महिलाएं अपने
छोटे छोटे बच्चों को साथ में रखती थी जिससे किसी को शक ना और इनका नेटवर्क नागपुर से मोबाइल से संचालित होता था, महिलाओ की उम्र २२ वर्ष से ६० वर्ष है वही जीआरपी पुलिस मुक्त महिलाओं से सघन पूछताछ कर रही है और भी बड़े कुलसी होने की संभावनाएं जताई जा रही