चीचली में तिरंगा रैली आयोजित
गाडरवारा। गत दिवस चीचली में नगर परिषद चीचली के सभी शासकीय विद्यालयों की नगर परिषद के साथ विशाल तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। रैली में सर्वप्रथम शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में शासकीय कन्या हाई स्कूल, एकीकृत कन्या माध्यमिक शाला, प्राथमिक शाला इंदिरा आवास, प्राथमिक शाला बालक चीचली के छात्र-छात्राएं स्टाफ सहित उपस्थित हुए तदोपरांत विशाल तिरंगा रैली उत्कृष्ट विद्यालय चीचली से मुख्य मार्ग से गांधीचौक मेन मार्केट से विवेकानंद मार्केट से होते हुए बस स्टैंड तक निकाली गई। रैली में छात्र-छात्राओं द्वारा गाए गए गीत हम सब भारतीय हैं, मेरी जान तिरंगा है एवं राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत नारो ने जनसमूह का ध्यान रैली की ओर आकर्षित करने हेतु बाध्य कर दिया। रैली समाप्ति उपरांत संबंधित शाला के शिक्षक एवं छात्र छात्राओं ने अपने अपने विद्यालयों की ओर प्रस्थान किया। इस रैली में नगर परिषद चीचली के समस्त कर्मचारी, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय, कन्या हाई स्कूल, एकीकृत कन्या माध्यमिक, प्राथमिक इंदिरा आवास तथा प्राथमिक बालक शाला चीचली का संपूर्ण स्टाफ उपस्थित रहा। विदित हो कि आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत जन जागरूकता संबंधित इस रैली में मुख्यता विकास खंड शिक्षा अधिकारी ए एस मसराम, जीएस मेहरा, सत्यम ताम्रकार, विनीत नामदेव, भारत ताम्रकार, हेमंत शुक्ला, मुकेश कटारे, सरफराज मोहम्मद, उषा कुरचानिया, सुलेखा शर्मा, कविता छीपा, रजनी सराठे, नीतू धुर्वे, रुकमणि ठाकुर, सोनम साहू, मधुलिका दुबे,रजनी जगेत, सुनीता सोनी, अनीता पाठक, शालिनी जगेत, ज्योति सोनी, के एस वंशकार, रामकुमार कौरव, उमा गुप्ता, संतोष कौरव, अमरवती श्रीवास, वंदना जयसवाल, विनय कटारे, संतोष झारिया, ललितमोहन बडारया सहित अन्य जनों की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस रैली का आयोजन मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर परिषद चीचली तथा प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय चीचली के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ