चयनित शालाओं में एफएलएन बेसलाइन टेस्ट का आयोजन संपन्न
गाडरवारा। समूचे जिले सहित क्षेत्र की चयनित शासकीय शालाओं में गत दिवस एफएलएन आधारित बेसलाइन टेस्ट का आयोजन किया गया। इस टेस्ट के माध्यम से कक्षा दूसरी के बच्चों की मूलभूत दक्षताओं का आकलन किया गया। उल्लेखनीय है कि इस टेस्ट के लिए राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा क्षेत्र के चीचली ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सहावन, बाबई खुर्द, बाबई कला,कन्या माध्यमिक चीचली, बैरागढ़, रायपुर, करपगांव, बघोरा, बारहाबड़ा एवं साईंखेड़ा ब्लॉक अंतर्गत गाडरवारा की गंज प्राथमिक शाला, किसानी स्कूल, डोला बाबा प्राथमिक शाला, ग्राम बोदरी, चिरहकलां, बगदरा, डुंगरिया, सीएम राईज साईंखेड़ा, दहलबाड़ा, जमाडा की शासकीय शालाओं का चयन किया गया था । उक्त टेस्ट लेने के लिए प्रत्येक चयनित स्कूल में फील्ड इन्विजिलेटर के तौर पर डाइट नरसिंहपुर से डीएलएड के 2 छात्र पहुंचे। उन्होंने प्रत्येक शाला की कक्षा दूसरी से 10 छात्रो का रैंडम पद्धति से चयन कर प्रत्येक से गणित एवं हिंदी विषय के विभिन्न प्रश्न पूछे एवं जवाब राज्य शिक्षा केंद्र के एप्प पर ऑनलाइन दर्ज किए । उन्होंने हिंदी में अक्षर पहचान, शब्द पढ़ना, शब्द जोड़ना, वाक्य पढ़ना एवं गणित विषय में अंक, संख्या पहचान, जोड़ना, घटाना से जुड़े प्रश्न पूछे।टेस्ट के सुचारू संचालन के लिए डाइट नरसिंहपुर की टीम, बीआरसी , बीएसी एवं जनशिक्षकों द्वारा चयनित शालाओं की मॉनिटरिंग कर बेसलाइन टेस्ट की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया। बेसलाइन टेस्ट के आयोजन में चंयनित शालाओं के प्रधानपाठको एवं शिक्षको का सहयोग सराहनीय रहा।