चन्द्रकांत विश्वकर्मा ने उपप्राचार्य पद पर पदभार ग्रहण किया
गाडरवारा। गत दिवस साईंखेड़ा के सीएम राइस स्कूल शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में उच्च माध्यमिक शिक्षक चन्द्रकांत विश्वकर्मा ने पदभार ग्रहण किया। विदित हो कि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सीएम राइस स्कुलो में उप प्राचार्यो के नियुक्ति आदेश जारी होते ही श्री विश्वकर्मा ने बीटीआई स्कूल से कार्यमुक्त होकर शुक्रवार को ही जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती जे एस विल्सन के समक्ष पदभार ग्रहण कर लिया था एवं शनिवार को साथी शिक्षको की मौजूदगी में साईखेड़ा उत्कृष्ट विद्यालय में पदभार ग्रहण किया । इस अवसर पर धर्मेन्द्र वर्मा, जी एस मेहरा, चन्द्रशेखर बसेड़िया, हल्केवीर पटेल, मनोहर पटेल, लालसिंह पटेल के अलावा गाडरवारा से प्राचार्य जयमोहन शर्मा, के के राजौरिया, मलखान सिंह मेहरा आदि भी साथ मौजूद रहे। विदित हो कि शनिवार को ही गाडरवारा के बीटीआई स्कूल में भी प्राचार्य जयमोहन शर्मा सहित अनेक शिक्षको ने चन्द्रकांत विश्वकर्मा को शुभकामनाएं देते हुए उनसे बेहतर कार्य करने की अपेक्षा जताई।