ग्राम भैंरोपुर में हुआ विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन
नरसिंहपुर. जिले में संत रविदास जयंती 5 फरवरी से 2 मार्च तक विकास यात्रायें निकाली जा रही हैं। इसी क्रम में विकास यात्रा के दौरान रविवार को तेंदूखेड़ा विधानसभा क्षेत्र की जनपद पंचायत बाबई चीचली की ग्राम पंचायत भैंरोपुर में पूर्व विधायक श्री भैयाराम पटैल, श्री अभिलाष मिश्रा, श्री विश्वनाथ सिंह पटैल- मुलायम भैया, श्री हरगोविंद पटैल, श्रीमती वंदना पटैल और अन्य जनप्रतिनिधियों ने विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया। उन्होंने जल जीवन मिशन के अंतर्गत भैंरोपुर की 14.54 लाख रुपये लागत की रेट्रोफिटिंग नलजल प्रदाय योजना व 6.18 लाख रुपये लागत के रिपटा निर्माण कार्यों लोकार्पण और ग्राम पापरा, बरखेड़ा की 63.85 लाख रुपये लागत की नवीन नलजल योजना, 60 हजार रुपये लागत के चबूतरा निर्माण एवं 3.32 लाख रुपये लागत की बरखेड़ा सीसी रोड निर्माण के कार्यों का भूमिपूजन किया।
जनप्रतिनिधियों ने विभिन्न हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किये और शासन की योजनाओं की जानकारी दी। विकास यात्रा के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।