गोटेगांव विधानसभा क्षेत्र में 27 फरवरी को विकास यात्रा के रूट
नरसिंहपुर. जिले में 5 फरवरी से 28 फरवरी तक विकास यात्रायें निकाली जा रही हैं। इसके लिए जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों गोटेगांव, नरसिंहपुर, तेंदूखेड़ा व गाडरवारा में कुल 88 क्लस्टर बनाये गये हैं। इनमें 450 ग्राम पंचायतों के 1048 ग्राम और 8 नगरीय निकायों के 142 वार्ड शामिल किये गये हैं।
विकास यात्रा विधानसभा क्षेत्र गोटेगांव के अंतर्गत 27 फरवरी को रूट क्रमांक 23/24 मुंगवानी/ बचई क्लस्टर में यात्रा ग्राम पंचायत पस्ताना से प्रात: 9 बजे शुरू होगी और समापन शाम 6 बजे ग्राम पंचायत चौराखेड़ा में होगा। इस क्लस्टर में ग्राम पंचायत पस्ताना, देवनगर, बकोरी, करहैया- बचई, बबरिया, बचई, चीलाचौन खुर्द एवं चौराखेड़ा के ग्रामों को शामिल किया गया है।
न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL