गाडरवारा। मंगलवार की रात्रि प्रदेश की राजधानी भोपाल में  मप्र विधानसभा के मानसरोवर सभागार  में शिक्षक संदर्भ समूह के समन्वयक डॉ दामोदर जैन के निर्देशन में शिक्षक संदर्भ समूह द्वारा आयोजित शिक्षाविद गिजु भाई सम्मान 2022 कार्यक्रम  में मप्र विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम , पूर्व मंत्री पीसी शर्मा , विधानसभा सचिवालय के प्रमुख सचिव ए पी सिंह, पूर्व आयुक्त डॉ अशोक भार्गव, दक्षिणामूर्ति बाल विद्या मंदिर भावनगर गुजरात के प्राचार्य डॉ विपुल व्यास, इंटरनेशनल रोमा कल्चरल यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति मनोज वाजपेयी, दक्षिणामूर्ति विद्यार्थी भवन के मैनेजिंग ट्रस्टी डॉ धीरेंद्र मुनी ने क्षेत्र सहित जिले के नवाचारी शिक्षको को स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र, मैडल, पैन एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति पुस्तक सहित अन्य पुस्तकें भेंटकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में सम्मान की शुरुआत नरसिंहपुर जिले से ही की गई।  कार्यक्रम में राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान प्राप्त शिक्षक हल्केवीर पटैल, सिराज अहमद सिद्दीकी, मधुसूदन पटैल, पवन राजोरिया, शेख जाफर खान , अनिरुद्ध अवस्थी, अंजुलता नेमा, सुषमा तिवारी, प्रियंका अग्रवाल, भागवती मेहरा, श्रीमती सुनीता सोनी, , निर्मला मेहरा एवं  हेमलता राजपूत को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश के करीब 300 से अधिक शिक्षको को सम्मानित किया गया था। कार्यक्रम की मंच व्यवस्थाओं में सहायक शिक्षक सिराज अहमद सिद्दिकी एवं माध्यमिक शिक्षक पवन राजोरिया की अहम भूमिका रही। कार्यक्रम में मंच से राज्य स्तरीय सम्मान प्राप्त शिक्षक हल्केवीर पटैल की प्रशंसा की गई। विदित हो कि जिले के सभी शिक्षक सिराज अहमद सिद्दिकी के नेतृत्व में कार्यक्रम में शामिल हुए थे। सभी सम्मानित हुए  शिक्षको को जिला शिक्षा अधिकारी एच पी कुर्मी, बीईओ प्रतापनारायण , बीआरसी गिरीश पटैल सहित शिक्षा विभाग के समस्त अधिकारियों एवं प्राचार्यो ने शुभकामनाएं दी है।

न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL