खेत में काम करने वाले मजदूरों ने ली शतप्रतिशत मतदान करने की शपथ
गाडरवारा। कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी सुश्री ॠजु बाफना के निर्देशानुसार एवं एसडीएम व रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती कलावती ब्यारे के मार्गदर्शन में सम्पूर्ण गाडरवारा विधानसभा क्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किये गये जा रहे हैं। इस दौरान खेत में काम करने वाले मजदूरों को भी मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। गत दिवस विकासखंड सांईखेड़ा के ग्राम सूखा के मतदान केंद्र क्रमांक 54 के बीएलओ नारायण प्रसाद द्विवेदी द्वारा खेत में कार्य करने वाले मजदूरों और कृषकों को मतदान के लिए प्रेरित किया। उन्होंने श्रमिकों एवं कृषको को मतदान करने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि 17 नवम्बर को लोकतंत्र के महापर्व पर सभी मतदान अवश्य करें एवं आसपास के मतदाताओं को भी मतदान के लिए प्रेरित करें
न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL