क्लस्टर प्रभारी ने स्टेट एजुकेशनल सर्वे के लिए शालाओ में तैयारियो का लिया जायजा
गाडरवारा। क्षेत्र के साईंखेड़ा ब्लॉक के शासकीय प्राथमिक व माध्यमिक स्कूलों में इन दिनों 3 नवम्बर को होने वाले स्टेट एजुकेशनल अचीवमेंट सर्वे की तैयारियां बीआरसी गिरीश पटैल एवं सर्वे ब्लॉक प्रभारी बीएसी पवन राजौरिया कीअगुवाई में जारी है। इसी तैयारी के क्रम में शासकीय कन्या नवीन गाडरवारा जनशिक्षा केंद्र के क्लस्टर प्रभारी राजेन्द्र गुप्ता द्वारा अधीनस्थ शालाओ का अवलोकन कर सर्वे की तैयारियो का जायजा लेकर आवश्यक निर्देश दिए जा रहे है। उनके द्वारा ,बीटीआई स्कूल, एकीकृत शा माध्यमिक शाला चिरहकलां एवं बगदरा की माध्यमिक शाला के अलावा अशासकीय शालाओ टीवीएन, आदित्य पब्लिक स्कूल एवं क्राइस्टचर्च स्कूल में भ्रमण कर छात्र छात्राओं एवं शिक्षको से संवाद कर प्रति सप्ताह अभ्यास टेस्ट, मॉक टेस्ट लिए जाने एवं विश्लेषण प्रपत्र उपरांत कठिन बिंदुओं के समाधान के निर्देश दिये। उंन्होने छात्र छात्राओं को ओएमआर शीट पर अभ्यास कराने के निर्देश दिए।