कार्यकर्ताओं व आमजनों की समस्याओं का होगा हरसंभव समाधान
नरसिंहपुर । भारतीय जनता पार्टी नरसिंहपुर जिला कार्यालय "पंडित दीनदयाल भवन" में भाजपा जिलाउपाध्यक्ष व कमलपुष्प अभियान जिला प्रभारी विनीत जी नेमा द्वारा कार्यकर्ताओं से सौजन्य भेंट व मुलाकात की गई एवं उन्होंने आमजनों व कार्यकर्ताओ की समस्याओ के हरसंभव समाधान परस्पर सहयोग से करने हेतु संकल्पित प्रयास करने का आश्वासन दिया । साथ ही नरसिंहपुर जिले में भाजपा द्वारा संचालित कमलपुष्प अभियान की विस्तृत योजना, आजीवन सहयोग निधिसंकलन अभियान की गतिशीलता सहित विभिन्न संगठनात्मक कार्यो पर चिंतनमनन व विचारविमर्श करते हुए आमजनों व कार्यकर्ताओं की समस्याओं के यथोचित समाधान भी किये गए ।
इस अवसर पर जिला कार्यालयमंत्री कमलसिंह जी जाट, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष अबरार जी मंसूरी, शिशिर जी दुबे, सौभाग्य जी लोधी घूरपुर, सुनील जी दुबे देवाकछार, युवा मोर्चा जिलाउपाध्यक्ष शुभम जी कोष्ठी, जिला कोषाध्यक्ष विजित जी सलूजा, पिछड़ावर्ग मोर्चा सीहोरा मंडल महामंत्री गजेंद्र जी प्रजापति, लखन जी गुमास्ता बम्होरी, सचिन नारोलिया तेंदूखेड़ा, हीरालाल जी लोधी, छोटेलाल जी विश्वकर्मा, पारस जी प्रजापति सहित अनेक बन्धुओ की उपस्तिथि रही ।