नरसिंहपुर कलेक्टर कार्यालय नरसिंहपुर के जनसुनवाई हाल में मंगलवार 20 दिसम्बर को कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने लोगों की समस्यायें ध्यानपूर्वक सुनी। उन्होंने जनसुनवाई में पहुंचे लोगों के आवेदन लिये और समय सीमा में निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने विभिन्न आवेदनों का मौके पर ही निराकरण कराया। कलेक्टर ने वीसी के माध्यम से भी संबंधित अनुभाग एवं तहसील स्तर पर अधिकारियों को निराकरण के लिए आवश्यक निर्देश दिये। कलेक्ट्रेट में हुई जनसुनवाई में 142 आवेदन आये।
      इस दौरान अपर कलेक्टर श्री दीपक कुमार वैद्य ने भी जनसुनवाई में पहुंचे लोगों के आवेदन लिये और उनकी समस्यायें सुनी।
      जनसुनवाई में अतिक्रमण हटाने, भूमि से कब्जा हटवाने, अधिग्रहीत भूमि का मुआवजा दिलाने, बिजली लाइन सीधी कराने, नक्शा बंटाकन कर पैमाइश कराने, जमीन का कब्जा दिलाने, आवास योजना का लाभ दिलाने, पीजी कॉलेज के समीप अतिक्रमण हटाने, बीपीएल राशन कार्ड बनवाने, रोड निर्माण कराने, पशु पालन के लिए केसीसी दिलाने, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, नि:शक्त को ट्रायसिकल दिलाने, शासकीय गोहा से अतिक्रमण हटाकर सीमांकन करने, मोटर के लिए बिजली कनेक्शन दिलाने, प्रधानमंत्री आवास योजना की दूसरी किस्त दिलाने, बिजली बिल में सुधार करवाने, निजी जमीन में गंदा पानी छोड़ने की समस्या का निराकरण कराने, कृषि भूमि में अतिक्रमण कर टपरिया बनाने, बीपीएल सूची में नाम जुड़वाने आदि से संबंधित आवेदन‍ दिये। इन आवेदनों पर आवश्यक कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL