कलेक्टर ने शुभंकर "रेवा" का किया अनावरण
नरसिंहपुर. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋजु बाफना ने आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के मद्देनजर मतदाता जागरूकता की स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत तैयार किये गये शुभंकर "रेवा" का अनावरण सुभाष पार्क चौराहा नरसिंहपुर में किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दलीप कुमार एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी सहित गणमान्य नागरिक मौजूद थे। शुभंकर रेवा जिलेवासियों की माँ नर्मदा के प्रति आस्था को दर्शाता है। इस शुभंकर में एक बालिका को शिक्षिका के रूप में दिखाया गया है जो नरसिंहपुर जिले को मतदान में भी नम्बर 1 बनाने के लिए प्रेरित कर रही है। अनावरण के पश्चात कलेक्टर सुश्री बाफना ने यहां मौजूद अधिकारियों कर्मचारियों एवं गणमान्य नागरिकों को नैतिक मतदान के लिए मतदाता शपथ भी दिलाई।
उल्लेखनीय है कि आगामी निर्वाचन में मतदाताओं को जागरूक करने और अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिये प्रेरित करने यह शुभंकर तैयार किया गया है। विदित है कि पिछले विधानसभा निर्वाचन 2018 में जिले का मतदान प्रतिशत 81.65 प्रतिशत था। विधानसभा निर्वाचन 2023 में मतदान प्रतिशत को और अधिक बढ़ाने के लिये यह पहल जिला प्रशासन द्वारा की गई है।