पक्षियों को दाना- पानी देने के लिये वृक्षों पर लगाये गये मिट्टी के सकोरे
नरसिंहपुर. मिशन लाइफ के तहत नरसिंहपुर के मुशरान वन में स्वच्छता अभियान चलाकर साफ- सफाई की गई। यहां पक्षियों को दाना- पानी देने के लिये वृक्षों पर मिट्टी के सकोरे लगाये गये। लोगों को स्वच्छता अभियान और पक्षियों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने पर्यावरण/ प्रकृति में योगदान देने के लिये शपथ दिलाई। पक्षियों के लिये उन्होंने वृक्षों पर सकोरों में पानी रखा। पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार, डीएफओ श्री पीडी गेब्रियल, उप वन मंडल अधिकारी और वन विभाग के अमले ने इस कार्य में सहभगिता दी।
उल्लेखनीय है कि मिशन लाइफ पी- 3 मॉडल की भावना को बढ़ाता है। इस मिशन का मंत्र है पर्यावरण के लिये जीवन शैली अर्थात् " ग्रह (प्लेनेट) की जीवन शैली, ग्रह के लिये और ग्रह द्वारा" है।
न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL