कलेक्टर ने की मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की प्रगति की समीक्षा
नरसिंहपुर. कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने बुधवार को वीसी के माध्यम से नगरीय निकाय सीएमओ, सीईओ जनपद पंचायत, क्लस्टर नोडल अधिकारी की बैठक ली। बैठक में 25 मार्च से जिले में उक्त योजना के तहत नगरीय निकायों एवं ग्राम पंचायतों में पात्र महिलाओं के ऑनलाइन आवेदन भरने का कार्य किया जा रहा है। बुधवार तक जिले में 22 हजार 467 आवेदन भरे गये। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि सभी सीईओ जनपद, ग्राम पंचायतों में कोटवारों के द्वारा मुनादी करवायें कि आवेदन फॉर्म भरने के दौरान पात्र महिला मोबाइल लेकर अवश्य आये। विदित है कि फार्म भरने के लिए संबंधित महिला के मोबाइल पर ही ओटीपी आयेगा।
बैठक में कलेक्टर सुश्री बाफना ने निर्देशित किया कि समग्र अधिकारी चीचली द्वारा आईडी बनाने में लापरवाही की गई है, जिसके कारण पंजीयन का कार्य बाधित रहा। इसके लिए उन्होंने 5 दिवस का वेतन काटने के निर्देश दिये। साथ ही उक्त योजना के लिए नियुक्त किये गये क्लस्टर नोडल अधिकारी बैठक में अनुपस्थित पाये जाने पर दो दिवस का वेतन काटने के निर्देश दिये। कलेक्टर सुश्री बाफना ने निर्देश दिये कि जिन ग्राम पंचायतों में अभी तक कोई प्रगति नहीं हुई है, वहां अतिरिक्त ऑपरेटर नियुक्त किये जायें। साथ ही पटवारियों की आईडी बनाकर उक्त कार्य प्रारंभ किया जाये। सभी सीईओ क्लस्टर नोडल अधिकारी की प्रतिदिन मॉनीटरिंग सुनिश्चित करेंगे। पंजीयन का यह कार्य अगले 15 दिवस में पूर्ण किया जाये। उक्त कार्य में अगर सचिव, पटवारी को ट्रेनिंग की आवश्यकता हो तो, यह भी करवायें। ई- केवायसी व ऑनलाइन फार्म भरने का कार्य साथ- साथ मिशन मोड में किया जाये, इसके लिए मप्र जन अभियान परिषद का भी सहयोग लें।