कलेक्टर ने किया संयुक्त तहसील कार्यालय सांईखेड़ा का निरीक्षण
नरसिंहपुर. सांईखेड़ा में संयुक्त तहसील कार्यालय में कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने तहसीलदार के राजस्व न्यायालय का निरीक्षण किया। राजस्व न्यायालय में उन्होंने आरसीएमएस में दर्ज प्रकरणों, फौती और विभिन्न अवधि से लंबित प्रकरणों, नामांतरण- बंटवारे आदि के प्रकरणों की जानकारी ली। उन्होंने निर्देशित किया कि राजस्व अधिकारी इस बात का विशेष ध्यान रखें कि बंटवारे के आदेश में नक्शा तरमीम होकर स्पष्ट रूप से बटांकन हो। विगत 5 वर्ष से सभी राजस्व प्रकरणों की ऑनलाइन प्रविष्टि करवाने के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिये।
न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL