कलेक्टर ने किया शिक्षण संस्थानों का निरीक्षण
नरसिंहपुर. कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने गुरुवार को पॉलीटेक्निक कॉलेज नरसिंहपुर एवं शासकीय आईटीआई नरसिंहपुर का निरीक्षण किया। उस दौरान उन्होंने यहां विद्यार्थियों से चर्चा भी कीlशासकीय पालीटेक्निक कॉलेज प्राचार्य को कक्षाओं में रखी अनुपयोगी एवं पुरानी सामग्री को हटवाकर व्यवस्थित रूप से कक्षाओं का संचालन करने के निर्देश दिये।
कक्षाओं में छात्र- छात्राओं की संतोषजनक उपस्थिति नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की। कलेक्टर ने यहां संचालित कम्प्यूटर साइंस डिप्लोमा, इलेक्ट्रानिक्स एवं टेली कम्यूनिकेशन लैब में और आवश्यक उपकरण क्रय करने के निर्देश दिये।इसके अलावा डिप्टी कलेक्टर की अध्यक्षता में दो सदस्यीय समिति गठित कर संस्थान के वित्तीय अभिलेखों का परीक्षण,संस्थान में संचालित विभिन्न कोर्स में अध्ययनरत छात्र छात्राओं की संख्या तथा उनके रोज़गारमुखी उत्थान के लिए संस्थान द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी प्रस्तुत करेंगे
शासकीय आईटीआई नरसिंहपुर में संचालित विभिन्न ट्रेडों की कक्षाओं में जाकर यहां मौजूद छात्र- छात्राओं से रूबरू चर्चा की। फीटर वर्कशॉप, टर्नर वर्कशॉप, कोपा लैब में उन्हें प्रशिक्षित किए जा रहे कार्य का जायजा लिया। आईटीआई के प्राचार्य से विद्यार्थियों के पूर्व में हुये प्लेसमेंट की जानकारी ली। कलेक्टर सुश्री बाफना ने कहा कि स्मोक सेंसर किट, बैटरी चार्जर सिस्टम, सोलर पम्प रिपेयरिंग आदि का उपयोग खेती एवं उद्योगों में नवाचार के रूप में करें।
यहां मौजूद विद्यार्थियों ने आवासीय हॉस्टल में कक्ष प्रदान के लिए कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना से कहा। इस पर कलेक्टर सुश्री बाफना ने अल्प संख्यक एवं पिछड़ा वर्ग विभाग श्रीमती अंजना त्रिपाठी से विद्यार्थियों को हॉस्टल में स्थान उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।