गाडरवारा   कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋजु बाफना ने एसपी अमित कुमार के साथ  गाडरवारा विधानसभा क्षेत्र के संवेदनशील मतदान केंद्रों गरधा, खिरिया एवं बम्हौरीकलाँ के  बूथों का  निरीक्षण किया । उन्होंने बमोहरी कला के माध्यमिक विद्यालय में बनने वाले बूथ एवं स्कूल की व्यवस्थाओं की प्रशंसा  की। उंन्होने तीनों मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए आवश्यक बेहतर  सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उंन्होने स्वीप गतिविधियों के जरिये मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने की बात पर जोर दिया। इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारी एवं  बीएलओ राघवेन्द्र चौधरी , चन्द्रभान गूजर सहित अन्य उपस्थित रहे