कलेक्टर एवं एसपी कठौतिया में विद्यार्थियों के साथ विशेष भोज में शामिल हुये
नरसिंहपुर. स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना एवं पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार ने एकीकृत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कठौतिया में आयोजित जिला स्तरीय विशेष मध्यान्ह भोजन के कार्यक्रम में शामिल हुए एवं विद्यार्थियों के साथ भोजन किया। यहां सीईओ जिला पंचायत श्री दलीप कुमार, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजली शाह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती अनीता ठाकुर, जिला पंचायत सदस्य श्री सीताराम नामदेव भी मौजूद थे।। विशेष भोज में सब्जी- पूरी- खीर, पापड़, सलाद आदि परोसा गया।
उन्होंने स्कूली विद्यार्थियों से बात की और उनकी पढ़ाई के बारे में पूछा एवं उनके सवालों के जवाब भी अधिकारियों ने दिये। विद्यार्थियों ने अपने लक्ष्य के बारे में भी बताया और इसे पाने के लिए अधिकारियों से मार्गदर्शन भी प्राप्त किया। चर्चा में छात्र- छात्राओं ने बताया कि वे पुलिस, आर्मी में भर्ती होकर देश की सेवा करना चाहते हैं। कुछ विद्यार्थियों ने यूपीएससी एवं पीएससी की तैयारी करने की भी बात कही। कलेक्टर सुश्री बाफना ने कहा कि अपना लक्ष्य चुनकर उसकी तैयारी पूरी लगन से करें। कोई भी कार्य असंभव नहीं है। इस दौरान उन्होंने अपने शिक्षण एवं यूपीएससी की तैयारी की भी जानकारी बच्चों को दी। स्कूल परिसर में अधिकारियों द्वारा पौधरोपण भी किया गया।