करकबेल हाइस्कूल प्रांगण में बालक ,महिला,युवा कबड्डी का आयोजन
करकबेल में डॉ भीमराव अम्बेडकर की जन्मजयंती के उपलक्ष्य में मेहरा समाज द्वारा करकबेल हाइस्कूल प्रांगण में 4 दिवसीय बालक ,महिला,युवा कबड्डी का आयोजन हो रहा है जिसमे क्षेत्र के सभी वर्ग के लोगो का सहयोग मिल रहा है साथी बालक बालिका टीम में अनेक टीमों ने भाग लेकर बड़ी उत्साहित से मैच खेल रहे हैं और इसी तारतम्य में कल श्रीमती विनीता मेहरा डॉ भरत मेहरा द्वारा बालिका वर्ग को पुरस्कार वितरण किए गए
जिसमे हाई स्कूल प्रिंसिपल रघुवीर पटेल,बौछार के पूर्व सरपंच बसंत पटेल ,वरुण सक्सेना, डॉ भरत मेहरा विनोद मेहरा शिक्षक अभयराज पटेल अजय पटेल, संजय सिंह मेहरा देवी सिंह पटेल अध्यक्ष आम आदमी पार्टी पत्रकार संजय मेहरा लीलाधर मेरा विनोद मेहरा इंजीनियर एलके देहरिया आयोजन समिति अध्यक्ष विमल वानगात्री ,दसरथ मेहरा जिला अध्यक्ष मेहरा युवा संगठन,अजय मेहरा कैलाश भारती ,अभय मेहरा