कन्या शाला में छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण संपन्न
गाडरवारा। गत दिवस स्थानीय शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर नीरज गुप्ता ने छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक दवाएं वितरित की। इस अवसर पर उन्होंने छात्राओं के ब्लड प्रेशर, शुगर एवं हीमोग्लोबिन का परीक्षण कर जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने नेत्रों का परीक्षण कर दृष्टिदोष से पीड़ित छात्राओं को चश्मा बनवाने की सलाह दी। उन्होंने रक्त में हीमोग्लोबिन की कमी से पीड़ित छात्राओं को चुकंदर, गुड़, चना आदि खाने की बात पर जोर दिया । इस अवसर पर उन्होने छात्राओं से प्रतिदिन सुबह योगा करने की सलाह भी दी। स्वास्थ्य परीक्षण के समय प्राचार्य अनूप शर्मा सहित स्कूल स्टाफ के अनेक शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्राएँ उपस्थित रहे।
न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL