कन्या नवीन स्कूल से शालाओं को वितरित हुई साइकिलें
गाडरवारा। गत दिवस स्थानीय शासकीय कन्या नवीन विद्यालय के परिसर से साईंखेड़ा ब्लॉक की शासकीय शालाओं के प्राचार्यो एवं प्रधानपाठकों को साइकिलों का वितरण बीईओ प्रतापनारायण एवं बीआरसी गिरीश पटैल के मार्गदर्शन में किया गया। क्षेत्र की शालाओं में 6 वी एवं 9 वी कक्षाओ के पात्र छात्र छात्राओं को ये साइकिलें जनप्रतिनिधियों के माध्यम से वितरित की जाएंगी। विदित हो कि सत्र 2023-24 हेतु उक्त साइकिलों का वितरण होगा । साइकिल वितरण कार्य मे बीएसी संदीप स्थापक, योगेन्द्र झारिया सहित जनशिक्षकों , बीईओ कार्यालय से अमित पटेल, शरद दुबे , हरिओम जाटव का सहयोग सराहनीय रहा।
न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL