कन्या नवीन संकुल में पांचवी एवं आठवीं की परीक्षाएँ जारी
गाडरवारा। स्थानीय कन्या नवीन विद्या भवन की प्राचार्य श्रीमती आरती पाठक के कुशल मार्गदर्शन में संकुल की अधीनस्थ शालाओं में पांचवी एवं आठवीं की वार्षिक परीक्षाएं सतत रूप से जारी है। परीक्षा वाले दिन संकुल के परीक्षा प्रभारी उच्च माध्यमिक शिक्षक चन्द्रकांत साहू द्वारा परीक्षा शुरू होने के संकुल की शालाओं के लिए प्रश्नपत्र वितरित कर दिए जाते है एवं पेपर उपरांत जमा भी किए जाते है। उनके द्वारा राज्य शिक्षा केन्द्र के पोर्टल पर परीक्षा वाले दिन उपस्थित एवं अनुपस्थित छात्र छात्राओं की जानकारी भी अद्यतन की जाती है। प्राचार्य श्रीमती आरती पाठक ने बताया कि हम लोगो ने संकुल की अधीनस्थ शालाओं के परीक्षा प्रभारियो एवं शिक्षको को छात्र छात्राओं की शत प्रतिशत उपस्तिथि के साथ परीक्षाएं कराने के निर्देश दिए है।
न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL