ओलावृष्टि से हुई क्षति के आंकलन के लिए दल गठित
नरसिंहपुर, . अनुविभागीय राजस्व अधिकारी गाडरवारा श्रीमती सृष्टि जयंत देशमुख गौड़ा ने गाडरवारा अनुविभाग के बाबईकला/ चीचली वृत्त में विगत दिवसों में ओलावृष्टि से हुई क्षति का आंकलन कर मुआवजा राशि की गणना करने के लिए दल गठित किया है। इस दल की प्रभारी अनुविभागीय कृषि अधिकारी गाडरवारा श्रीमती दीप्ति यादव हैं। इस दल में एसडीओ चीचली श्री पीएस कौशल, जिला प्रबधंक एआईसी इंश्योरेंस श्री सोनू बडोले, राजस्व निरीक्षक श्री भगवानदास चित्तौड़िया और पटवारी श्री संतोष धुर्वे, श्री अमोद बबेले, श्री गजेन्द्र वर्मा, श्री भाईलाल वास्केल, श्री सौरभ कौरव तथा श्री अनिल ठाकुर को शामिल किया गया है। यह दल तहसीलदार के समन्वय से मौका स्थिति का निरीक्षण करेंगे और मुआवजा राशि की गणना कर अपना संयुक्त प्रतिवेदन अनुविभागीय राजस्व अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करेंगे।
न्यूज़ सोर्स : ANJALI ATEL