ऑनलाइन ठगी करने वाले अंतर्राष्ट्रीय गिरोह के 6 सदस्य गिरफ्तार
ऑनलाइन ठगी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह को नरसिंहपुर पुलिस ने धर दबोचा है प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि लगभग 6करोड़ की साइबर ठगी करने वाले 6 आरोपियों को गोटेगांव पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आगे बताया कि आरोपियों द्वारा क्षेत्र एवं आसपास के लोगों को यह कहकर खाता खुलवाया जाता था कि हम आपको लोन दिलवाएंगे और आपका सिविल इसको बढ़ाएंगे ताकि आपको ज्यादा से ज्यादा राशि का लोन मिल सके इस प्रकार से झांसा देकर बैंक खाते में रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर, एटीएम एवं खाता आरोपी आकाश राजपूत को बेचा करते थे और ऐसे खातों में अनाधिकृत लेनदेन किया करते थे जिसकी जानकारी खाताधारक को भी नहीं मिल पाती थी । ठगी का शिकार हुए शिवम ने गोटेगांव पुलिस में कुछ दिन पूर्व शिकायत दर्ज कराई थी उसके खाते से लगभग आठ से नौ लाख रुपयों का ट्रांजैक्शन किया गया है जिसकी शिकायत पर पुलिस अधीक्षक ने टीम गठित कर आरोपियों की पतासाजी की जिसके बाद मुखबिरी एवं तकनीकी माध्यमों के द्वारा आरोपियों को धर दबोचा गया।
पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा बताया गया कि 35अलग अलग बैंक खाते खुलवा कर इन खातों में कई प्रदेशों में लोगों के साथ धोखाधड़ी की गई जिसमें लगभग 6करोड़ रुपयों का अनाधिकृत लेनदेन किया गया गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से कार, एटीएम, पासबुक चेक बुक एवं 6 मोबाइल सहित 35 बैंक खाते की जानकारी पाई गई।