एसडीएम ने किया हाईस्कूल का निरीक्षण
गाडरवारा। गत दिवस एसडीएम सृष्टि देशमुख गौड़ा ने क्षेत्र के चीचली विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम माल्हनवाड़ा (इकलोनी) में एकीकृत शासकीय हाईस्कूल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्कूल की प्रत्येक कक्षाओ में जाकर बच्चों से संवाद कर उनकी पढ़ाई से जुड़ी जानकारी हासिल की । उन्होने विज्ञान विषय एवं एटग्रेड की पुस्तकें देखकर बच्चों से प्रश्न पूछे । उन्होंने 9 वी एवं 10 कक्षाओ में बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए निदानात्मक कक्षाओ के बेहतर संचालन की अपेक्षा जताते हुए 100 फीसदी परिणाम का लक्ष्य लेकर कार्य करने की बात कही। उन्होंने विद्यालय में पुस्तकालय से जुड़ी जानकारी ली एवं छात्र छात्राओं के सामान्य ज्ञान में वृद्धि के लिए उन्हें उपयोगी पुस्तकें पढ़ने की सलाह दी। उन्होंने शाला परिसर में समुचित साफ सफाई के निर्देश देते हुए हाईस्कूल भवन निर्माण , बाउंड्रीवाल एवं हैडपम्प खनन की आवश्यकता जताई । निरीक्षण के दौरान सरपंच गोविंद राय, सचिव मुन्नालाल, पटवारी राकेश उपाध्याय सहित स्कूल प्रभारी प्राचार्य राकेश शर्मा, लक्ष्मीप्रसाद साहू, पवन स्थापक, शैलेन्द्र कचैरा, प्रमोद राय, सुदामा वर्मा उपस्थित रहे