एसडीएम ने आदर्श स्कूल में किया सुसज्जित हॉल का लोकार्पण
गाडरवारा। गत दिवस स्थानीय शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में रोटरी क्लब एवं शिक्षको के सहयोग से स्मार्ट टीवी एवं पुस्तकालय से सुसज्जित हॉल का लोकार्पण एसडीएम सृष्टि जयंत देशमुख ने रोटरी क्लब के सदस्यों एवं शिक्षको की मौजूदगी में रिबिन काटकर किया। विदित हो कि आदर्श स्कूल में हॉल जीर्ण शीर्ण स्तिथि में आ गया था। रोटरी क्लब ने वहां के शिक्षको के सहयोग से पूरे हॉल में टाइल्स लगवाने एवं विद्युत फिटिंग के साथ छात्र छात्राओं की पढ़ाई हेतु कापुस्तकालय एवं स्मार्ट टीवी की व्यवस्था कराई है। रोटरी क्लब एवं विद्यालय प्रबंधन द्वारा नवनिर्मित हॉल का नाम ओशो स्मार्ट कक्ष सह पुस्तकालय रखा है। लोकार्पण उपरांत एसडीएम सृष्टि देशमुख ने कहा कि रोटरी क्लब द्वारा हमेशा से ही समाजसेवा के साथ शिक्षा, पर्यावरण , स्वास्थ्य एवं नशामुक्ति पर उल्लेखनीय कार्य किये है । आदर्श स्कूल में हॉल के उन्नयन उपरांत पुस्तकालय एवं स्मार्ट टीवी की सुविधा छात्र छात्राओं को मिलने से उन्हें लाभ होगा। कार्यक्रम को रोटरी क्लब के अध्य्क्ष राजेंश गुप्ता ने संबोधित करते हुए स्वागत भाषण में रोटरी की मुहिम में सहयोग हेतु सहयोगियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम को मिनेन्द्र डागा, एस आर मिश्रा एवं संस्था प्राचार्य के के वर्मा ने भी संबोधित करते हुए आदर्श स्कूल में हुए हॉल के उन्नयन को छात्र उपयोगी बताया। कार्यक्रम का संचालन रोटेरियन प्रियांक सोनी एवं आभार प्रदर्शन राहुल पालीवाल ने किया। कार्यक्रम में उमाशंकर दुबे, मनोज जैन,अरुण तिवारी, राजीव जैन, विनीत काबरा, सुरेन्द्र साहू,मनोज वशा, जवाहर शर्मा, शरद मोलासरिया, देवेंद्र साहू, रत्नदीप जायसवाल,आनंद दुबे, वी पी त्रिपाठी, मनोज राय, अंशु दुबे, अमित पटैल, अशोक सराठे एवं आदर्श स्कूल से सुशील शर्मा, एनपी साहू, आर पी महिलांग,के के गुप्ता, सुबोध साहू, निशा चौहान,कल्पना पटैल, निर्मला स्वामी,प्रीति चोधरी,ज्योति शर्मा, सविता ठाकुर, सुलेखा पूरी , आभा मिश्रा, जय चौकसे ,शिबम साहू आदि उपस्थित रहे।