गाडरवारा । विधानसभा चुनाव- 2023 को स्वतंत्र, शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने के मकसद से विधानसभा क्षेत्र गाडरवारा  में व्यापक इंतजाम किये गये हैं। इसी कड़ी में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋजु बाफना के निर्देश पर गाडरवारा  विधानसभा क्षेत्र के लिए स्थेतिक निगरानी दल- एसएसटी के सदस्य के रूप में नियुक्त किया है। इन सदस्यो के द्वारा गाडरवारा विधानसभा क्षेत्र के तहत झिकौली, पनागर एवं जामगांव  चेक पोस्ट पर  नगदी, अवैध शराब, संदेहास्पद वस्तु शस्त्रों आदि की आवाजाही की निगरानी सतत रूप से की जा रही है । दल के सदस्य अलग अलग पालियों में कार्य कर 24 घण्टे सेवाएं देकर कार्य कर रहे है। इस दौरान जांच की समस्त प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी की जा रही है।उल्लेखनीय है कि रिटर्निग अधिकारी श्रीमती कलावती ब्यारे, तहसीलदार सुश्री प्रियंका नेताम, आकाश डहारे,एसडीओपी रत्नेश मिश्रा द्वारा भी समय समय पर चेक पोस्टों पर जाकर निरीक्षण किया जाता है ।

न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL